¡Sorpréndeme!

UP विधानसभा अध्यक्ष ने की Mahatma Gandhi की Rakhi Sawant से तुलना, कहा

2021-09-20 3 Dailymotion

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित अपने एक विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं दरअसल उन्होंने बीते शनिवार को बांगरमऊ में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में महात्मा गांधी की महानता पर बोलते हुए उनकी तुलना राखी सांवत से कर दी थी उन्होंने कहा गांधी जी कम कपड़े पहनते थे, धोती ओढ़ते थे, गांधी जी को देश ने बापू कहा, अगर कपड़े उतारने से कोई महान बन जाता तो राखी सावंत महान बन जाती। जिसको लेकर सोशल मीडिया जमकर बवाल मच गया और उनका बयान वायरल हो गया