हिंदी सिनेमा के दिग्गज अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का कुछ दिन पहले कमला पसंद का विज्ञापन आया था। हाल ही में उनके एक ट्वीट पर एक फॉलोवर ने सवाल किया कि क्या ज़रूरत है, जो कमला पसंद का विज्ञापन करना पड़ा। अब क्या फर्क रह गया आप में और तुतपुँजियो में। इसके जवाब में बिग बी ने लिखा कि हां यदि व्यवसाय है तो उसमें हमें भी अपने व्यवसाय के बारे में सोचना पड़ता है। फ़िल्म मिशन मजनू के अलावा सिद्धार्थ ( Siddharth Malhotra) अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ कॉमेडी फिल्म थैंक गॉड में भी दिखेंगे।