¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : कब, कहां और कैसे देखें आईपीएल के मैच LIVE, जानिए पूरी डिटेल

2021-09-19 174 Dailymotion

IPL 2021 Match Live : आईपीएल 14 का दूसरा चरण अब चंद ही घंटे दूर है. पहला ही मैच चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. 19 सितंबर को शाम सात बजे से एक तरफ होगी एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके और दूसरी ओर होगी हिटमैन रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस. आईपीएल का ये रोमांच करीब करीब एक महीने तक चलेगा. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच 15 अक्‍टूबर को खेला जाएगा. जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन पहला मैच तीन बजे से ओर जिस दिन दो मैच होंगे, उस दिन दूसरा मैच सात बजे से होगा. जिस दिन एक ही मैच होगा, उस दिन शाम सात बजे से ही मैच होंगे. ये टाइम टॉस के हैं और इसके करीब आधे घंटे बाद मैच की पहली गेंद फेंक दी जाएगी. तो इंडिया के त्‍योहार के लिए तैयार हो जाइए. इस बीच आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा. वो ये कि आईपीएल के मैच आप लाइव कहां देख सकते हैं. तो हम आपकी मुश्‍किल आसान किए देते हैं. हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के मैच आप कब, कहां और कैसे आईपीएल के मैच देख सकते हैं.