¡Sorpréndeme!

सीकर कार हादसा: छठे युवक ने भी तोड़ा दम, सीएम गहलोत व पायलट ने जताई संवेदना

2021-09-19 958 Dailymotion

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में सीकर में एनएच 52 पर शनिवार रात ठिकरिया के पास डिवाइडर से टकराकर पुलिया से नीचे गिरी कार हादसे में हताहत छठे युवक ने भी दम तोड़ दिया है। सीकर के शांतिनगर निवासी सुनिल का जयपुर में उपचार चल रहा था। जहां रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।