¡Sorpréndeme!

दिव्या ने शेयर किया कुछ ऐसा जिसे सुनकर फैंस के कान हुए खड़े

2021-09-19 14 Dailymotion

दिव्या दत्ता (Divya Dutta) अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती है .,उन्होंने ने पर्दे पर अपने हर किरदार से जान डाली है. चाहे वो सीरियस किरदार हो या चुलबला हर चीज में बखूबी ढल जाती है .एक्ट्रेस की फिल्मों ने खूब तारीफ बटोरी है. दिव्या दत्ता (Divya Dutta) ने अपने  फिल्मीं करियर में  कई शानदार फिल्में की है. साथ ही  फिल्मों  में किये गए अभिनय के लिए उन्हें कई पुरस्कार भी मिले . उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान शेयर किया कि आज भी जब वो किसी नए फिल्मों पर काम करती हैं या फिर उसपर कोई चर्चा उनसब से पहले वो  बहुत ज्यादा नर्वस हो जाती हैं
 #DivyaDutta #Movies #Bollywood #Lifestyle