¡Sorpréndeme!

न्यास के अफसर सोते रहे, अतिक्रमियों ने घोंट दिया नाले का गला

2021-09-18 222 Dailymotion

प्रदेश के तीसरे बड़े शहर कोटा में नगर विकास न्यास (यूआईटी) जहां खुद नाले की जमीन पर योजना काटने पर अड़ा है। वहीं न्यास के अफसरों ने अतिक्रमियों को भी नालों पर अतिक्रमण करने की छूट दे रखी है। इसकी बानगी देखनी है तो जवाहर नगर से गुजर रहा बरसाती नाला ही देख लीजिए।