कानपुर सहित आसपास के 13 जिलों में तेज हवा के साथ बुधवार सुबह से शुरू हुई बारिश । बारिश से तापमान में गिरावट होने से लोगों को गर्मी उमस से राहत मिली, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बारिश के कारण लोगों को आवागमन करने में असुविधा का सामना करना पड़ा। वहीं शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जलभराव की समस्या से भी जूझना पड़ा।