आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर के गेट पर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने ठेले पर पकौड़े तले। छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष के गौरव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार आने पर नौकरियों की झड़ी लगा देंगे। लेकिन सरकार आने पर करोड़ों लोगों का रोजगार छीन लिया।