¡Sorpréndeme!

132 हथियारों की मालकिन हैं बीहड़ की ये रानी, अखिलेश यादव का साथ छोड़ थामा था BJP का हाथ

2021-09-17 1 Dailymotion

Rani Ratna Singh: राजा भैया (Raja Bhaiya) से राजकुमारी रत्ना सिंह (Rajkumari Ratna Singh) तक यूपी की राजनीति में कई ऐसे नाम हैं जो किसी ना किसी राजघराने या रियासत से ताल्लुक रखते हैं... इन्हीं में से एक नाम है रानी पक्षलिका सिंह (Pakshalika Singh)....पक्षलिका सिंह को बीहड़ की रानी भी कहा जाता है.... पक्षलिका पहले मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी की सदस्य थीं लेकिन अब योगी आदित्यनाथ सरकार में बीजेपी की विधायक हैं...