¡Sorpréndeme!

सलमान खान के बाद अब भाजपा सरकार से दुश्मनी ले बैठे क्रिटिक कमाल राशिद खान। Entertainment News

2021-09-17 653 Dailymotion

भाजपा सरकार पर वार करते हुए KRK ने ट्वीट किया कि अर्ज़ किया है, रेलवे, कारखाने, एयरपोर्ट, खदान..क्या क्या है! बेच रहा हूँ इस देश का तिनका तिनका! बता और कीमती सामान क्या क्या है! उनके इस ट्वीट पर कई सारे सरकार समर्थक उनके ऊपर भड़क पड़े। बिज़नेस की दुनिया से भी धीरूभाई अंबानी, और हर्षद मेहता जैसे कई सारे दिग्गजों के ऊपर फ़िल्म बन चुकी है। अब खबर है कि हीरा व्यापारी नीरव मोदी के ऊपर भी वेब सीरीज़ बन सकती है।