माही बांध में एक दिन में करीब पौन मीटर जल आवक, चेतावनी जलस्तर हुआ पार
2021-09-16 1,569 Dailymotion
मानूसन के सक्रिय होने के बाद जिले के माही बांध में निरंतर जल आवक हो रही है। गुरुवार को बांध का चेतावनी जलस्तर पार हो गया और एक दिन में करीब पौन मीटर पानी की आवक हुई।