¡Sorpréndeme!

जवाहर लाल नेहरू ने फिरोज गांधी से कराई थी इंदिरा गांधी की शादी, ससुराल से इंदिरा ने बना ली थी दूरी

2021-09-16 22,471 Dailymotion

Firoz Indira Gandhi Story: भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साल 1942 में फिरोज गांधी (Firoz Gandhi) से शादी की थी...शादी के बाद इंदिरा (Indira Gandhi) अपने ससुराल आ गई थीं, लेकिन यहां वो ससुराल के किसी रीति-रिवाज़ को नहीं मानती थीं.. वो खुद को परिवार के सदस्यों से अलग दिखाने की कोशिश में लगी रहती थीं...जिसकी वजह से फिरोज गांधी और इंदिरा गांधी के रिश्तों में तल्खियां आ गई थीं.