Mulayam Singh PM Dream: मुलायम सिंह यादव देश के सबसे बड़े सूबे यूपी के मुख्यमंत्री से लेकर केंद्रीय मंत्री की कुर्सी तक तो पहुंचे ही, राजनीति के अखाड़े में बड़े-बड़े धुरंधरों को चित भी किया....इसलिए लोग कहते मुलायम (SP Mulayam Singh Yadav) के मन को समझना आसान नहीं हैं...लेकिन मुलायम के मन में भी एक कसक आज तक बाकी है....और वो है मुलायम का प्रधानमंत्री बनते बनते रह जाना....स्पेशल रिपोर्ट में देखिए पूरी कहानी.