भोपाल, 15 सितंबर: मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले के चार आदिवासियों के लिए बुधवार का दिन बहुत ही खास रहा, जहां उन्हें पहली बार हेलीकॉप्टर में बैठने का मौका मिला। ये हेलीकॉप्टर भी कोई आम नहीं बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का था। चारों आदिवासी इस मौके को जिंदगी का सबसे बेहतरीन पल बता रहे हैं। खुद सीएम ने इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। हालांकि बहुत से लोग इसे सीएम का चुनावी स्टंट कह रहे हैं। (वीडियो-नीचे)