¡Sorpréndeme!

Hindi Diwas 2021: देवभूमि की माटी से हिंदी का परचम लहरा रहे युवा कवि, देखें वीडियो...

2021-09-14 1 Dailymotion

Hindi Diwas की पूर्व संख्या पर Amar Ujala Dehradun के मंच से शहर के युवा कवियों ने स्वरचित कविताओं के जरिए हिंदी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। कवि प्रदीप फरस्वाण ने आत्मगौरव से छलकी प्रस्तुति देकर काव्य पाठ का शुभारंभ किया। कविता के जरिए उन्होंने बेहद खूबसूरती से उत्तराखंड का अद्भुत परिचय सबके सामने रखा।