¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : एमएस धोनी के सामने नई मुसीबत, टीम का ये खिलाड़ी घायल

2021-09-14 86 Dailymotion

आईपीएल 2021 का दूसरा चरण शुरू होने वाला है. फेज 2 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. इस दिन एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच होगा. अब पहला मैच शुरू होने में महज पांच ही दिन शेष रह गए हैं. लेकिन इससे पहले चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके के लिए एक नई मुसीबत सामने आ गई है. टीम के सलामी बल्‍लेबाज और दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्‍तान फॉफ डुप्‍लेसिस को चोट लग गई है. इससे अब मुश्‍किल ये हो गई है कि टीम की ओर से बतौर सलामी बल्‍लेबाज कौन उतरेगा. इसको लेकर टीम को जल्‍द से जल्‍द फैसला करना होगा. क्‍योंकि अब ज्‍यादा दिन बचे भी नहीं हैं.