¡Sorpréndeme!

बाल हो गए है दो मुंहे, ऐसे पाएं छुटकारा

2021-09-13 25 Dailymotion

स्प्लिट एंड्स (split ends) हटाने में गुलाब जल (rose water) और शहद (honey) का पैक भी बेहद फायद करता है. बस, एक कटोरी में थोड़ा-सा गुलाब जल, एक चम्मच शहद और 8 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को बालों पर अच्छे से लगाएं और एक घंटे के लिए लगा रहने दें. इसे लगाने से बालों को न्यूट्रिशन (nutrition) मिलेगा और आपको दो मुंह बालों से छुटकारा मिल जाएगा.
#SplitEnds #HomeRemedies #HealthBenefits  #NewsNationTV