"जियो मित्र ई-क्लिनिक: अब हर गाँव में अस्पताल"
भारत की ग्रामीण जनता आज भी अच्छे स्वस्थ्य उपचार से वंचित है और छोटी-छोटी स्वस्थ्य समस्याओं के लिए भी उन्हें अपने गाँव से दूर शहर के बड़े डॉक्टर्स के पास भागना पड़ता है ताकि वे अपने स्वस्थ्य सम्बंधित समस्या के लिए डॉक्टर से परामर्श कर सकें और उनसे मुक्ति पा सकें। इस सब में उनका काफी पैसा और समय, दोनों का खर्चा होता है और कभी कभी इसके बावजूद भी वे अच्छे स्वस्थ्य उपचार से वंचित रह जाते हैं।
जियो ने ग्रामीण जनता के इस परेशानी को समझा और जियो मित्र इ-क्लिनिक के रूप में आज से 3 साल पहले एक पहल की। इस मुहीम के तहत जियो पुरे भारतवर्ष में गाँव-गाँव में जियो मित्र इ-क्लिनिक के नाम से एक अनोखा अस्पताल खोल रहा है और ग्रामीण जनता को अच्छा व् सस्ता उपचार उपलब्ध कराने के कोशिश कर रहा है। जियो मित्र इ-क्लिनिक एक ऐसा अनोखा अस्पताल है जिसके माध्यम से किसी भी ग्रामीण पेशेंट को गांव से भागकर शहर के डॉक्टर के दिखाने जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी और उनके अपने गाँव में बैठे ही वे AIIMS/PGI जैसी बड़ी मेडिकल ससंथाओं के बड़े सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स से परामर्श करके अच्छा व सस्ता उपचार पा सकेंगे।
इस वीडियो के माध्यम से आप जान सकते है की यदि आप एक मेडिकल प्रोफेशनल(Doctor, RMP, Pharmacist) है, तो आप कैसे जियो मित्र इ-क्लिनिक को घर बैठे बुक कर सकते है और अपने गाँव की स्वस्थ्य समस्याओं को दूर करने में अपना योगदान देने के साथ साथ अपनीकमायी का एक जरिया भी बना सकते हैं।
जियो मित्र इ-क्लिनिक से जुडी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करे: https://bit.ly/3edvNaH