¡Sorpréndeme!

Ram Vilas Paswan की बरसी पर चिराग के घर क्यों नहीं गए Nitish, चिराग के साथ खड़े दिखे तेजस्वी यादव

2021-09-13 2,254 Dailymotion

रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) की बरसी में जहां चिराग के साथ लालू की पार्टी खड़ी दिखी वहीं नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने किनारा कर लिया... बीजेपी सहित सभी दल के नेता बरसी में शामिल हुए लेकिन बिहार के के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पासवान की पहली बरसी में शामिल नहीं हुए.. जिसे लेकर बिहार में जमकर सियासत शुरू हो गई है.