¡Sorpréndeme!

भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए CM, बीजेपी ने बदल दिए 6 महीने में पांच मुख्यमंत्री । News Update

2021-09-12 713 Dailymotion

विजय रुपाणी (Vijay Rupani) के इस्तीफे के 24 घंटे में गुजरात के नए मुख्यमंत्री (New Chief Minister Of Gujarat) पर फैसला बीजेपी (BJP) ने कर लिया है. बीजेपी ने भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) को गुजरात का अगला CM चुना है. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा कि भाजपा सरकार का विकास ऐसा है कि रविवार-सोमवार (Sunday-Monday) का फर्क ही खत्म कर दिया है. जब लोगों के पास नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे, क्या मंडे. उधर, भारत (India) में नए कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या पिछले 24 घंटे में 28 हजार से ऊपर पहुंच गई है, जबकि इससे मरने वाली की संख्या पिछले एक दिन में 338 है.