¡Sorpréndeme!

REET EXAM 2021: पेपर पर होंगे विशेष बार कोड और सीरियल नम्बर

2021-09-12 2,774 Dailymotion

प्रो. जारोली ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 26 सितंबर को राज्य के इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा 'रीट करा रहा है। सभी जिला कलक्टर, एसपी, शिक्षा विभाग और अन्य अधिकारियों के सहयोग से परीक्षा कराई जाएगी।