¡Sorpréndeme!

तालिबानी जुल्म की खौफनाक सच्चाई आई सामने, सच दिखाने पर पत्रकारों की बेरहमी से की गई पिटाई

2021-09-10 5 Dailymotion

अफगानिस्तान में तालिबान के लौटने के बाद से ही लोग देश छोड़ने को मजबूर हैं और अब तालिबान ने अंतरिम सरकार का गठन भी कर लिया है उसके बाद आम लोग काफी चिंता में हैं। अब अफगानिस्ताान में तालिबान राज में अब सच दिखाना पत्रकारों के लिए सजा हो गया है।