¡Sorpréndeme!

पेट में जलन के कारण जानें और ऐसे करें उपचार

2021-09-09 88 Dailymotion

जिसमें सबसे पहला कारण है ज्यादा मसालेदार खाना खाना. इंडियन्स (Indians) को तीखा खाना बेहद पसंद होता है. लेकिन, वो खा तो लेते है पर इसका नुकसान बाद में भुगतना पड़ता है. वहीं दूसरे नंबर पर भारी मात्रा में नॉनवेज (Non-veg.) खाना आता है. ज्यादा नॉनवेज खाने से पेट में जलन होने लगती है. जिसके कारण पेट दर्द शुरू हो जाता है.
#StomachHeat #StomachAche #HomeRemedies #NewsNationTV