Karnal Farmers Protest: करनाल में बीते दिनों किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने का मामला सामने आया था। लाठीचार्ज से पहले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें एसडीएम पुलिस को किसानों पर लाठी चलाने और सिर फोड़ने का आदेश देते हुए नजर आ रहे थे। अपने वीडियो को लेकर एसडीएम लोगों के निशाने पर भी आ गए थे। हालांकि बाद में प्रशासन की ओर सफाई पेश की गई थी कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है। इस बात को लेकर अब किसान नेता राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) ने भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कोर्ट में जाकर तो चोर भी कहता है कि चोरी नहीं की है।