तालिबान का Panjshir पर कब्जे का दावा, Ahmed Masoud ने भरी हुंकार
2021-09-06 2,528 Dailymotion
पंजशीर घाटी में विद्रोहियों का नेतृत्व कर रहे पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह देश छोड़कर ताजिकिस्तान भाग गए हैं। ऐसा दावा तालिबान के प्रवक्ता ने किया है। वहीं दूसरी ओर पंजशीर के एक नेता का कहना है कि वे सुरक्षित हैं और जंग जारी रखेंगे।