¡Sorpréndeme!

तालिबान का दावा, पंजशीर छोड़कर ताजिकिस्तान भागे अमरुल्ला सालेह, पर्दे में खुले स्कूल। News Updates

2021-09-06 639 Dailymotion

पंजशीर ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के लड़ाकू विमान को ढेर कर दिया है। पंजशीर की बागडोर संभाले अहमद मसूद ने एक ऑडियो मैसेज में कहा है कि दुनिया पाकिस्तान की हरकतों से वाकिफ है फिर भी खामोश है। पाकिस्तान ने अफ़ग़ानियो पर हमला किया , फिर भी अंतरराष्ट्रीय समुदाय चुप बैठा है। मसूद बोले कि तालीबान बदला नहीं है, वो और भी क्रूर हो गया है। हम खून की आखिरी बूंद तक हार नहीं मानेंगे। तालीबान का कहना है कि अमरुल्ला सालेह पंजशीर छोड़कर ताजिकिस्तान भाग गए हैं।