इंटरनेशनल फ़्रेंडली फुटबॉल मैच में नेपाल के खिलाफ भारत ने अपनी जीत दर्ज कराई। भारत ये मैच 2-1 से जीता। फुटबाल टीम के कोच इगोर स्टीमैक बोले कि नेपाल के खिलाफ जीतने के बाद भी अभी बहुत सारी चीज़ें हैं जो भारतीय टीम को सुधारने की ज़रूरत है। UAE में अक्टूबर-नवंबर में T20 वर्ल्डकप होने वाला है। टूर्नामेंट का हिस्सा बनने वाली सभी टीमों को अपनी टीम की लिस्ट का 9 सितंबर तक ऐलान करना हैं। भरतीय टीम भी आने वाले 2 दिन में अपनी टीम का ऐलान कर सकती है।