¡Sorpréndeme!

क्या है Haqqani Network जो अफगानिस्तान में सरकार बनाने के लिए तालिबान से टकरा रहा है?

2021-09-06 1,296 Dailymotion

तालिबान (Taliban) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा तो कर लिया लेकिन अब आपसी संकट में फंस गया है...एक बार फिर सरकार गठन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है....और इस सरकार गठन में कांटा बना हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network)....मुल्ला बरादर (Mullah Baradar) का तालिबान गुट और हक्कानी नेटवर्क (Haqqani Network) के गुट के बीच सत्ता को लेकर टकराव हो रहा है. इसी बीच तालिबान ने दावा किया है की उसने पंजशीर (Panjshir) पर कब्जा कर लिया है.