¡Sorpréndeme!

UP में Viral Fever और Dengue का कहर, सावधान ...बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा

2021-09-06 135 Dailymotion

पूरे प्रदेश में डेंगू  और वायरल बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। केवल फिरोजाबाद में अब तक 75 लोगों की जान जा चुकी है। मथुरा में 17, मैनपुरी में तीन, कासगंज में दो लोग डेंगू और वायरल का शिकार हो चुके हैं। वहीं गोंडा में प्रतिदिन तीन हजार से ज्यादा मरीज संदिग्ध बुखार से पीड़ित अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। वहीं कानपुर में वायरल बुखार के कारण सात दिन में 10 लोगों की मौत हो गई।
#Uttarpradesh #Dengue #Viralfever #Dengue #Denguenews