¡Sorpréndeme!

IPL 2021 : क्‍या हो सकती है धोनी की CSK की प्‍लेइंग इलेवन

2021-09-05 194 Dailymotion

आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में अब चंद ही दिन शेष रह गए हैं. एक बार फिर आईपीएल का रोमांच शुरू होने वाला है. 19 सितंबर से दूसरा चरण शुरू हो जाएगा. इसके लिए तैयारी जोरों पर है. पहला मैच एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स यानी सीएसके और रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस के बीच होना है. ये दोनों टीमें ही सबसे ज्‍यादा बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी हैं. सीएसके ने जहां एक ओर तीन बार खिताब जीता है, वहीं मुंबई इंडियंस की टीम ने पांच बार ट्रॉफी जीती है. इन दोनों टीमों के बीच जब भी मुकाबला होता है तो रोमांच अपने चरम पर होता है. इस बार भी 19 सितंबर को कुछ ऐसा ही होने की पूरी संभावना है. लेकिन इस बीच सवाल ये है कि दूसरे चरण के पहले मैच में एमएस धोनी की कप्‍तानी वाली सीएसके की टीम किस प्‍लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी.