¡Sorpréndeme!

Jammu में मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए लगाया गया X-band Doppler radar

2021-09-05 24 Dailymotion

जम्मू कश्मीर के लोगों को मौसम की बेहतर जानकारी देने के लिए यहां एक ‘एक्स-बैंड डॉप्लर’ रडार लगाया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, रडार और जीपीएस आधारित एक अन्य उपकरण का रविवार को मौसम विज्ञान विभाग के कार्यालय में लोकार्पण करेंगे।
#jammu #X-bandDopplerradar #weatherradar