¡Sorpréndeme!

Sonipat पहुंचे पैराओलंपियन स्वर्ण पदक विजेता सुमित आंतिल, स्वागत को उमड़े लोग

2021-09-05 916 Dailymotion

पैराओलंपिक में विश्व रिकॉर्ड के साथ भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले गांव खेवड़ा के लाडले सुमित आंतिल का सोनीपत पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। वह दिल्ली से सोनीपत के सेक्टर-4 स्थित खेल स्टेडियम के बाहर पहुंचे। इसके बाद उनके स्वागत जुलूस को सेक्टर-4 से गांव खेवड़ा तक ले जाया गया।