चपाती हर घर में बनती है. बात चाहें दाल की हो या सब्जी की, रोटी के साथ हर चीज खाई जा सकती है. हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो रोटी खाने से कतराते हैं या रोटी को बस पेट भरने वाला अनाज समझते हैं. लेकिन आज हम आपको रोटी खाने के कई गुणकारी और बेहद ही असरदार बेनेफिट्स बताएंगे