टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के 11 वें दिन भारत के लिए अच्छी शुरुआत रही. बैडमिंटन में नोएडा के DM सुहास यथिराज (Suhas Yathiraj) ने फाइनल में पहुंच कर भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है. उधर, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है. चौथे मैच की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत की है. रोहित और राहुल अभी भी क्रीज डटे हुए हैं. उधर, द यूएस ओपन (The US Open Tennis) में हार से गुस्साई नाओमा (Naomi Osaka) ने अपना रैकेट तोड़ दिया.