¡Sorpréndeme!

Video: कांग्रेस MLA ने दिया अजीब बयान, बोले- अफगानियों पर तालिबान नहीं अमेरिकी सेना जु़ल्‍म ढा रही

2021-09-04 119 Dailymotion

रांची, 03 सितंबर। अफगानिस्‍तान पर कब्जें के बाद तालिबान जो वहां के लोगों पर अत्‍याचार कर रहा है उसकी पूरी दुनिया में आलोचना हो रही है। अफगानिस्‍तान के लोग तालिबानियों के अत्‍याचार से इतने त्रस्‍त हो चुके हैं कि वो अपना मुल्‍क और सब कुछ छोड़कर दूसरे देशों में शरणार्थी बनकर जा रहे हैं। वहीं कांग्रेस के विधाय इरफान अंसारी ने एक ऐसा बयान दिया है जिसके अनुसार तालिबानी और अफगानिस्‍तान के लोग वहां खुश हैं, वो तो अमेरिकी सेना उन्‍हें परेशान कर रही है। विधायक का ये नासमझी वाला बयान जमकर चर्चा में है।