¡Sorpréndeme!

US ओपन टेनिस टूर्नामेन्ट में सानिया मिर्ज़ा को मिली हार, टोक्यो पैरालम्पिक में 2 और पदक। Sports News

2021-09-03 228 Dailymotion

US ओपन टेनिस टूर्नामेन्ट चल रहा है और भारत के लिए एक बुरी खबर है। वोमेन्स डबल्स फर्स्ट राउंड में भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी डबल्स पार्टनर अमेरिका की कोको की जुगलबंदी हार गई । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कैप्टेन बाबर आज़म का कहना है कि पकिस्तान टीम भारत को हराकर जीत की तरफ बढ़ेगी। उनके हिसाब से उनकी टीम भारतीय टीम पर प्रेशर बनाएगी और इस तरह से वो माइंड गेम खेलेंगे।