¡Sorpréndeme!

Sidharth Shukla Funeral: Sidharth को क्या Medicines का Side Effect हुआ था ? | Boldsky

2021-09-03 96 Dailymotion

सिद्धार्थ शुक्ला 'बिग बॉस 13' के विनर थे। ये इस रिऐलिटी शो का सबसे पॉप्युलर सीजन माना जाता है। सिडनाज की जोड़ी को सोशल मीडिया पर लाखों लोगों का प्यार मिला। सिद्धार्थ के फैन सोशल मीडिया के जरिये उन्हें प्यार देते थे तो सिद्धार्थ भी हमेशा बराबर से उन्हें जवाब देते थे। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इसमें उनके एक फैन ने कहा था कि वह अपनी फिजीक पर ध्यान दें। इस पर सिद्धार्थ ने जवाब दिया था कि दवाओं के साइड इफेक्ट की वजह से उनका वजन बढ़ गया है। अब उनका ये ट्वीट वायरल हो रहा है।

#SidharthShuklaFuneral #SidharthShuklaTweet