¡Sorpréndeme!

Panjshir में Taliban का हमला हुआ नाकाम, मारे गए 40 तालिबानी

2021-09-02 152 Dailymotion

पंजशीर घाटी में तालिबान और नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स के बीच हुई लड़ाई में करीब 40 तालिबानी मारे गए हैं आपको बता दें कि 15 अगस्‍त को तालिबान ने काबुल पर कब्‍जा किया था। इसके बाद भी वो अब तक पंजशीर पर कब्‍जा पाने में नाकाम रहा है। पंजशीर की लड़ाई में तालिबान को इससे पहले भी नाकामी ही हाथ लगी थी। अब एक बार फिर से तालिबान के लिए ये घाटी उसकी नाकामी का सबब बन गई है।
#Panjshir #Taliban #Afghanistan #AfghanTaliban #AfghanistanVideos #IndianstckinAfghanistan