¡Sorpréndeme!

Krishna Janmashtami: यहां कृष्ण और गोपियों का रास देखने के लिए कोयल बनकर आ छिपे थे शनि

2021-08-30 21 Dailymotion

मथुरा, ब्रजभूमि 30 अगस्त: श्रीकृष्ण की लीलाओं के लिए विख्यात ब्रजभूमि की रज-रज में उन्हीं के नाम की रट लगी रहती है। यहां 84 कोस के परिक्रमा मार्ग में बहुत-सी ऐसी जगहें हैं, जहां आपको कृष्ण के युग से जुड़े स्पष्ट साक्ष्य देखने को मिलेंगे। आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर यहां हम आपको ले चल रहे हैं कोकिलावन की सैर पर...