मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान समेत प्रमुख मंदिरों में भव्य सजावट की गई है। पर वृंदावन के प्रेम मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। रविवार शाम होते ही पूरा मंदिर सतरंगी रोशनी से जगमगा उठा। इस अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। मंदिर की भव्यता देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया।