*सहारा टुडे संवाददाता नरसिंह मौर्य असोथर फतेहपुर*
*यूरिया की ओवर रेटिंग पर क़ृषि विभाग मौन*
*असोथर/फतेहपुर 29 अगस्त*
केन्द्र सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए समय समय पर किसानों की राहत के लिए बड़े बड़े पैकेज दिए जाते हैं जिससे किसानों को राहत मिले जैसे कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,खाद बीज में सब्सिडी,किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं लाई जाती है यूरिया की कालाबाजारी को रोकने के लिए नीम कोटेड यूरिया बिक्री के लिए लाई जाने के साथ ही प्रिंट दाम में यूरिया व डीएपी मिले इसके लिए सभी बिक्रेताओ को पीओएस मशीन से आधार के जरिए रसीद निकाल कर बिक्री करने के सख्त निर्देश दिए गए जिससे कि किसानों को राहत मिल सके लेकिन असोथर नगर के लगभग एक दर्जन खाद लाइसेंस धारियों द्वारा किसानों का शोषण करते हुए प्रति बोरी में अंकित बिक्री मूल्य 266 रुपए 50 पैसे हैं लेकिन खाद बिक्रेताओ द्वारा किसानों को प्रिंट दाम से 30 से 50 रुपए अधिक लेकर धड़ल्ले से बिक्री की जा रही है जब कि इसकी शिकायत किसान पंकज सिंह भाकियू ब्लाक अध्यक्ष नीरज सिंह ने जरिए दूरभाष पर शिकायत भी किया था लेकिन शिकायत करने के बावजूद भी कोई भी कार्यवाही न करने से खाद बिक्रेताओ के हौसले बुलंद हैं।
इस संबंध में भाकियू ब्लाक अध्यक्ष नीरज सिंह ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों के मनमानी के खिलाफ जल्द ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।