Tokyo Paralympics में Silver Medal जीतने वाली Bhavina बोलीं, मेडल सभी देशवासियों को समर्पित
2021-08-29 557 Dailymotion
Tokyo Paralympics के Table Tennis में Bhavina Patel ने Silver Medal जीता है। Bhavina की इस जीत पर देशभर से बधाई मिल रही है। इस जीत से Bhavina खुश हैं तो उन्हें Gold न जीत पाने का मलाल भी है। भाविना ने कहा कि अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं दे पाई।