¡Sorpréndeme!

America ने लिया Kabul Airport Blast का बदला, ISIS ठिकानों को drone से किया तबाह...

2021-08-29 1,582 Dailymotion

काबुल एयरपोर्ट पर ISIS-खुरासन के हमले में 13 अमेरिकी सैनिकों के मारे जाने के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान में ड्रोन के जरिए एयर स्ट्राइक की है। अफगानिस्तान के नंगहार प्रांत में आतंकी संगठन आईएसआईएस-K के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया। नांगहार को आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी हमले की पुष्टि कर दी है। सेंट्रल कमांड के कैप्टन बिल अर्बन ने कहा कि अफगानिस्तान के नांगहार प्रांत में एयरस्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। शुरुआती संकेतों के मुताबिक हमने टारगेट को मार गिराया है।