¡Sorpréndeme!

तिब्बत में जिनपिंग की चाल, बम बारूद...साजिशों का जाल

2021-08-28 352 Dailymotion

दुनिया का ऊंचा रणक्षेत्र..हर तरफ पहाड़ और वादियों की खामोशी तोड़ती अटैक हेलीकॉप्टरों की गड़गड़ाहट ---उसमें से फायर किया जा रहा बम बारूद---ग्राफिक्स के जरिए तैयार किया गया ये सेट काल्पनिक है..मगर कुछ इसी तरह चीन ने हिमालय की बर्फीली चोटियों पर बम बारूद बरसाकर किया है सबसे बड़ा युद्धाभ्यास..जिसमें करीब 10 हजार सैनिकों ने हिस्सा लिया..दो टीमें बनाकर लड़ाई की गई और बकायदा एक हिस्से पर कब्जा करने की प्रैक्टिस हुई---