पहाड़ों पर रेड अलर्ट : पहाड़ों पर बरसात की ये तस्वीर डरा देने वाली है
2021-08-28 1 Dailymotion
उत्तराखंड (Uttrakhand) में 48 घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश आफत लेकर आई है... देहरादून (Dehradun) से लेकर पिथौरागढ़ (Pithoragarh) तक बारिश और बाढ़ ने तबाही मचाई है...अगस्त (Augest) में आई इस मूसलाधार आफत ने लोगों की मुश्किल बढ़ा दी है....