Kabul Airport Attack Update: देर रात काबुल एयरपोर्ट में एक ज़ोरदारद बम धमाका हुआ जिसकी गूँज दुनिया भर में फ़ैल गई। धमाके एक नहीं बल्कि दो दो हुए। धमाके में 40 मौतों की बात कही जा रही है लेकिन अमेरिका के अखबार wall street journal के अनुसार धमाके में 80 लोगों की मौत हो गयी और 200 से ज़्यादा लोग बुरी तरह से ज़ख्मी हैं। धमाके के चलते सारे फ्लाइट ऑपरेशन्स बंद कर दिए गए हैं।