¡Sorpréndeme!

Aviation ministry और अडानी ग्रुप के बीच हुआ MoU समझौता, केनरा बैंक ने किए कुछ बदलाव।

2021-08-26 249 Dailymotion

26 अगस्त को केंद्र सरकार असंगठित श्रम के लिए खास तोहफा ला रही है। सरकार श्रमिको के लिए ई पोर्टल लॉन्च कर रही है। इस पोर्टल में सभी श्रमिकों को अपना रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इस तरह से सरकार के पास श्रमिकों की सारी डिटेल रहेगी और सरकार सिक्योरिटी स्कीम्स को उनके पास आसानी से पहुंचा सकेगी।