इस पाकिस्तानी ने बिल गेट्स से की थी 7 अरब रुपये की ठगी, "The Key Man" किताब में हुआ खुलासा
2021-08-26 20 Dailymotion
The Key Man किताब को साइमन क्लार्क और विल लॉफ ने लिखा है। इसमें कहा गया है कि आरिफ नकवी (Arif Naqvi) ने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) से 10 करोड़ डॉलर (7.41 अरब रुपये) ठग लिए थे। नकवी एक ‘ठग’ था, जो अरबपतियों की संपत्ति हड़पता था।