¡Sorpréndeme!

पवनदीप राजन बनेंगे उत्तराखंड के brand ambassador, KRK के खिलाफ आये मनोज बाजपेयी।

2021-08-26 907 Dailymotion

एक्टर रणदीप हुड्डा के प्रति गोल्ड मैन नीरज चोपड़ा का प्यार तो सभी जानते हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में बताया भी था कि रणदीप उनके फेवरेट हैं और उनकी फिल्म लाल रंग मुझे अच्छी लगी थी। हाल में रणदीप नीरज से मिलने आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट पहुँचे थे, जहां दोनों की लंबी बात चली। नीरज चोपड़ा ने अपनी इच्छा जाहिर की है कि अगर मेरे जीवन पर फ़िल्म बनती है तो मैं चाहूँगा की उसमे रणदीप हुड्डा मेरा रोले निभाएं।