¡Sorpréndeme!

Afganistan के Panjshir पर तालिबान के सामने डटे Ahmad Masaud के लड़ाके,काबुल एयरपोर्ट पर मंडराया खतरा

2021-08-26 2,635 Dailymotion

अफग़ानिस्तान से अमेरिकी फ़ौज की वापसी की फाइनल तारीख यानी 31 अगस्त जैसे-जैसे करीब आती जा रही है यहां फंसे लोगों और उनके अपनों की धड़कनें तेज़ होती जा रही हैं. तालिबान यहां जल्द से जल्द अपनी सरकार बनाना चाहता है. साथ ही वो ये भी चाहता है कि उससे पहले अमेरिका यहां से पूरी तरह से लौट जाए....उधर अफगानिस्तान के एक सांसद ने भारत पर मुजरिमों जैसा सलूक करने के आरोप लगाए हैं...साथ ही ये अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने अपने लोगों से कहा- काबुल एयरपोर्ट के पास से तुरंत हट जाएं वहां आतंकी हमले का खतरा है.